नगरपलिका के आगामी आम चुनाव अप्रैल महीने में होने की संभावना है। इस चनाव के लिए इच्छा रखने वालों उम्मीदवारों ने विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से ताकत दिखने की कोशिश कर रहे है। और कइयों ने तो कार्यक्रम माध्यम से मतदाताओं पर खर्च करना भी शुरू कर दिया है। ऐसी चर्चा भी नागरिकों में किया जा रहा है। अब र नाथा-कु ल गाव बदलापूर नगरपलिका के आगामी आम चुनाव के लिए वार्ड संरचना व वार्ड आरक्षण जारी करने के बाद कोन सा वार्ड किस आरक्षण में होगा। ऐसा स्पष्ट भी किया गया है। इस लिए अब तक वेट एंड वॉच की भूमिका में इच्छ क उम्मीदवार सक्रीय मूड में आ गए। और इन चर्चाओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी शक्ति को दिखने के लिए कोशिश भी कर रहे थे। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ साथ सामाजिक संगठनों के माध्यम से भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हालही में विश्व महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। और शहर के विभिन्न इलाकों में विभिन्न कार्यक्रम व माहलाओं का सम्मानितमहिलाओ को साड़ी व अन्य उपहार भट म दन क लिए प्रतिस्पधा कायक्रम का आयाजन किया गया था। कई इच्छुक उम्मीदवारों ने होली दहन कार्यक्रम में भी अपनी मौजदगी दर्शाएं पिछले दो महीने में कई व त ( म । नगरसेवक,राजनितिक पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक भी दिन नहीं होगा की इच्छक उम्मीदवारों ने जनसंपर्क बहाने बढ़ाने में कोई कसर छोड़ा को तारीख शौर तारीख और आगे बढ़ने की पां ..किया जा रहा है दस लिए अब चनाव के तारीख की घोषणा कब की जाएगीइस पर सभी की निगाहें टिकी है।
नपा के आम चुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों में ताकत दिखने के लिए प्रतिस्पर्धा