संवाददाता- अंबरनाथ, अप्रैल महीने में नगरपालिका का होने वाले आम चुनाव को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर आगे बढ़ाने की मांग सर्वदलीय बैठक में किया गया है। इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन देकर अनुरोध करने की जानकारी अंबरनाथ नगरपालिका की नगराध्यक्ष मनीषा अरविंद वालेकर ने दिया है। नगराध्यक्ष मनीष वालेकर के अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वदलीय गटनेता की बैठक में लंबी चर्चा के बाद उक्त निर्णय लिया गया है। अंबरनाथ नगरपालिका के आम चुनाव की वायरस के कारण स्थगित कर प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्ड रचना और उनके आरक्षण की घोषणा की गई है। इस महीने के अंत चुनावों की घोषणा होने की उम्मीद है। वर्तमान में, स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल आदि कोरोना वायरस कारण मार्च के अंतिम तक बंद कर दिया गया है। किसी भी जगह पर भीड़ जमा न हो। इस लिए पुलिस के साथ सभी प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। ऐसे नपा की आम चुनाव की घोषणा से पुलिस के साथ सरकार सभी यंत्र पर जबरदस्त तनाव पैदा होने की संभावना है। ऐसा मत नगराध्यक्ष मनीषा वालेकर साथ सभी दलों के पदाधिकारियों चुनावों की घोषणाहान की अम्मामें ने व्यक्त किया है। और अप्रैल के बजाय जून के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव कराने की मांग करने का फैसला सर्वदलीय नेताओं की बैठक में नगराध्यक्ष वालेकर ने कही है। सभी पार्टी नेताओं के हस्ताक्षर का एक लिखित निवेदन पालक मंत्री व नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ चुनाव आयुक्त व स्वास्थ्य मंत्री को भी दिया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व गट नता प्रदाप पाटिल, राकापा शहर अध्यक्ष व गटनेता सदाशिव पाटिल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नगरसेवक तुलसीराम चौधरी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के , के गटनेता राजेश शिर्के व नगरसेवक एड. निखिल वालेकर आदि बैठक में उपस्थित थे। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव व नपा के पूर्व नगराध्यक्ष गुलाबराव करंजुले-पाटिल, भाजपा के पर्व मंडल अध्यक्षा अभिजीत करंजुले-पाटिल ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखित निवेदन देकर नगरपालिका के आम चुनाव को स्थगित करने की मांग किया महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के के गटनेता राजेश शिर्के व साथ ही भारतीय जनता पार्टी के है।
कोरोना वायरस के कारण नपा चुनाव को स्थगित करने की मांग ने व्यक्त किया है। और अप्रैल के